Hindi News

indianarrative

दिल्ली: केजरीवाल ने दिए लॉकडाउन के संकेत! बोले-नहीं सुधरे हालात तो बढ़ाएंगे पाबंदियां

kejriwal

कोरोना ने देश की राजधानी दिल्ली के हालात को बिगाड़ दिया है। कोरोना के मामले दिल्ली नें लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जायज़ा लेने पहुंचे। केजरीवाल ने साफ शब्दों में कहा कि स्थिति नहीं सुधरी को पाबंदियां और बढ़ाई जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार के साथ रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष राघव चड्ढा ने अस्पताल में बेड्स और  ICU की व्यवस्था की जांच की। केजरीवाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ LNJP अस्पताल में जायजा लेने पहुंचे थे।

अस्पताल का जायजा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "कुछ दिनों से पूरे देश में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और दिल्ली में भी उसी तेजी से कोरोना के केस में बढ़ोतरी  देखने को मिली है। एक तरफ हम लोगों को वैक्सीनेशन तेज करने की जरूरत है और दूसरी ओर संक्रमण को फैलने से बचाने की जरूरत है। लेकिन हॉस्पिटल मैनेजमेंट को भी दुरुस्त करने की जरूरत है" सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि "यह कोरोना की चौथी लहर दिल्ली में आई है। नवंबर में पिछली लहर आई थी और उसके बाद केस इतने ज्यादा कम हो गए थे कि सिस्टम में थोड़ा ढीलापन आ गया था। पिछले कुछ दिनों से स्थिति को रिव्यू कर रहा हूँ और आज LNJP में सिस्टम का वापस जायजा लिया। जो नवम्बर में हमारी तैयारी थी और नवम्बर की वेव को दिल्ली में डॉक्टर्स ने नर्सेज ने मिलकर बहुत अच्छे से हैंडल किया था, उसी स्तर की तैयारी को वापस दिल्ली सरकार और सारे हॉस्पिटल मिलकर कर रहे हैं"

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के चलते 794 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 77,567 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके चलते ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,19,90,859 हो गई है।