Hindi News

indianarrative

Punjab में प्रचंड जीत पर बोले Kejriwal- ‘मोबाइल रिपेयर वाले ने चन्नी को हराया, ये बहुत बड़ा इंकलाब है’

Courtesy Google

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है। इस जीत को लेकर 'आप' पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह का सपना पूरा हुआ है। पंजाब की जनता ने इस बार सिस्टम बदला है, आप ने देश में सिस्टम बदला है। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब हार गए, चन्नी साहब हार गए, नवजोत सिंह सिद्धू हार गए। ये बहुत बड़ा इंकलाब है। भगत सिंह ने कहा था कि आजादी मिलने के बाद हमने सिस्टम नहीं बदला तो कुछ नहीं होने वाला। पंजाब की जनता ने इस बार सिस्टम बदला है, आप ने देश में सिस्टम बदला है।

यह भी पढ़ें- CM Yogi को भारत छोड़ने की सलाह देने वाले Bollywood Actor की बोलती बंद, लोग बोले- 'हम बाहर फेंके या खुद छोड़ दोगे वतन'

केजरीवाल ने कहा कि 'मेरे खिलाफ बड़े षड्यंत्र रचे गए। केजरीवाल को आतंकवादी कहा गया। लेकिन इन नतीजों के जरिए देश की जनता ने बोल दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं, बल्कि देश का सच्चा सपूत है। आज नए भारत का संकल्प लेंगे। नए भारत जिसमें नफरत नहीं होगी, मां बहनें सुरक्षित होंगी, शिक्षा होगी। उन्होंने नाम लिए बगैर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'हम ऐसा भारत बनाएंगे, जिसमें कई मेडिकल कालेज होंगे, जिससे बच्चो को यूक्रेन नही जाना पड़ेगा।'

यह भी पढ़ें- यूपी के लिए सीएम योगी बेहद 'उपयोगी', इन पांच कामों से मिला BJP को वोट, अखिलेश यादव को चोट

केजरीवाल ने कहा कि सभी महिलाएं, युवा, किसान गरीब सब आम आदमी पार्टी ज्वाइन करें। आज मोबाइल रिपेयर वाली दुकान में नौकरी करने वाले शख्स ने चन्नी को हराया। आम कार्यकर्ता नवजोत ने मजीठिया को हराया, सिद्धू को हराया। उन्होंने कहा कि 'छोटे भाई भगवंत सिंह मान को पंजाब का सीएम बनने पर बधाई। नतीजे अभी और बाकी हैं। इतना बड़ा बहुमत,लोगों का विश्वास टूटने नही देना है।' उन्होंने कहा कि 'मेरे कपड़ों पर तंज कसे गए, मेरे रंग पर तंज कसे गए मगर हमें नफरत नहीं बल्कि सेवा की राजनीति करनी है। मैंने भगवान हनुमान से आशीर्वाद लिया है।'