राजस्थान की जोधपुर जेल (Jodhpur Jail) में बंद आसाराम बापू (Asaram Bapu) को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में भरती कराया गया है। मंगलवार को तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।तबीयत बिगड़ने के बाद पहले आसाराम को जेल डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार दिया गया था। हालत में सुधार न होने के बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रेफर कर दिया गया है। ध्यान रहे, आसाराम ने पहले कई बार बेचैनी की शिकायत करते हुए जमानती मांग की थी लेकिन हर बार डॉक्टरों ने सामान्य स्थिति की रिपोर्ट दी थी।
जोधपुर जेल की बैरक में अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद आसाराम को आनन-फानन में महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandhi Hospital) ले जाया गया। फिलहाल, आसाराम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। नाबालिग से रेप के आरोप में आसाराम बापू जोधपुर जेल में आजीवन कारावास काट रहे हैं।
दिल का दौरा पड़ने की खबर फैलते ही आसाराम बापू के समर्थक और अनुयाईयों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। अस्पताल में कोई या आस-पास भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त व्यवस्था की है।