Hindi News

indianarrative

Assam Vidhansabha Chunav 2021: असम में शाम 5 बजे तक 73.03% वोटिंग, चुनाव आयोग ने जब्त किए 366 करोड़

असम विधानसभा चुनाव दूसरा चरण। फोटो-आईएएनएस

विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में असम में शाम 5 बजे तक 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ। आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘असम में दूसरे चरण में 39 विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस चरण के दौरान असम में 10,819 बैलेट यूनिट, 10592 कंट्रोल यूनिट और इतने ही वीवीपीएटी का इस्तेमाल हुआ। एक ईवीएम के लिए एक कंट्रोल यूनिट, कम से कम एक बैलेट यूनिट और एक वीवीपीएटी होता है।

मौजूदा चुनाव के दौरान दूसरे चरण तक दोनों राज्यों असम और पश्चिम बंगाल से कुल 366.09 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है। बयान में कहा गया कि नकदी, शराब, मादक पदार्थ और उपहार सामग्री की जब्ती की गयी है। वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान 60.91 करोड़ रुपये की सामग्री की जब्ती के तुलना में छह गुना जब्ती की गयी है।

असम से सी-विजिल ऐप के जरिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 1306 मामले आए जिनमें से 927 का शाम साढ़े चार बजे तक निपटारा कर दिया गया। इसी तरह पश्चिम बंगाल से कुल 14,499 मामले आए जिनमें से 11,630 मामलों का शाम साढ़े चार बजे तक निपटारा कर दिया गया।