Hindi News

indianarrative

Assam Assembly Election 2021: पीएम मोदी ने चुनावी सभा में किया ये छोटा सा काम और जीत लिया असम के मतदाताओं का दिल

PM Modi Asks Doctors To Help Dehydrated BJP Worker In Assam Rally

असम के तामुलपुर में एक रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी का अलग ही रूप देखने को मिला। पीएम मोदी ने मंच से देखा कि रैली में आए एक शख्स की तबीयत बिगड़ गई। पीएम ने अपना भाषण रोककर मंच से ही उनके साथ आई मेडिकल टीम के डॉक्टरों को उसका इलाज करने के लिए भेजा।

पीएम मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहो है जिसमें पीएम मोदी को उस कार्यकर्ता के लिए अपनी मेडिकल टीम को भेजने के लिए कह रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, "पीएमओ की जो मेडिकल टीम है, वह जाए वहां पानी के अभाव में कार्यकर्ता को कुछ तकलीफ हुई है। उसकी तुरंत मदद करे। मेरे साथ जो डॉक्टर्स आए हैं, वो भी उस साथी की मदद करें।"

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी असम के तामुलपुर में रैली करने पहुंचे थे इस दौरान कार्यकर्ता के लिए पीएम मोदी के अंदर की गंभीरता देखने को मिली। प्रधानमंत्री का भाषण सुनते वक्त एक कार्यकर्ता बेहोश हो गया। इसके बाद पीएम मोदी ने अपना भाषण रोक दिया और मदद के लिए अपने डॉक्टर्स की टीम को भेजा।

जब डॉक्टरों की टीम उसकी मदद के लिए पहुंची, इसके बाद प्रधानमंत्री ने फिर से अपना भाषण शुरू किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि देश में कुछ बातें गलत चल रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि, देश में सेक्यूलरिज्म-कम्यूनलिज्म के जो खेल चल रहे हैं, इसने देश का बहुत नुकसान किया है. कांग्रेस सरकार ने असम को अपने समय में हिंसा, बम-बंदूक का लंबा दौर दिया। जबकि बीजेपी की सरकार असम के हर साथी को साथ लेकर शांति के रास्ते पर आगे बढ़ रही है।