Assam Assembly Election 2nd Phase: असम में दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभी क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
दूसरे चरण के मतदान में 39 विधानसभा क्षेत्रों से 3345 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य के पांच मंत्री और डिप्टी स्पीकर की किस्तम भी इसी चरण में जनता तय करेगी।
भाजपा के शीर्ष नेताओं में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीन रैलियां कीं। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बदरपुर और सोनाई तो स्मृति ईरानी ने बरभाग, गौरीपुर और धुबड़ी में रैलियों को संबोधित किया। भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने असम में 2016 में जबर्दस्त जीत दर्ज की थी। भाजपा गठबंधन को 126 में से 86 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इस जीत के साथ ही भाजपा गठबंधन ने असम की सत्ता पर 15 साल से काबिज तरुण गोगोई नीत कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर कर दिया था।