Assam Vidhansabha Chunav 2021: असम विधानसभा चुनाव में लव जिहाद और लैंड जिहाद (Land Jihad) का मुद्दा उठा है। असम के मोरीगांव में अपनी चुनावी रैली के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Assam Rally) ने लव और लैंड जिहाद पर कानून बनाने की बात कही है। शाह ने लोगों से वादा किया कि अगर इस बार भी उनकी सरकार आती है तो लैंड और लव जिहाद पर कानून बनाया जाएगा।
शाह के उस बयान को 2011 की जनगणना के उस आंकड़े से जोड़ा जा रहा है, जिसमें असम में मुस्लिमों की 30 फीसदी आबादी की बात कही गई थी। इसके अलावा शाह ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में शामिल बदरुद्दीन अजमल की पार्टी पर भी जमकर कटाक्ष किया।
शाह के इस बयान की पृष्ठभूमि में बदरुद्दीन अजमल थे, जिनपर बीजेपी ने जमकर हमला बोला। शाह ने भी असम की रैली में कहा कि वह AIUDF के चीफ बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने दे सकते। बीजेपी आरोप लगाती रही है कि बदरुद्दीन अजमल की सरकार आई तो असम में घुसपैठ और लव जिहाद जैसे मामले बढ़ेंगे। ि
5 से 30 फीसदी हो गई मुस्लिम आबादी
बीजेपी नेता आरोप लगाते रहे हैं कि असम में 2001 में मुस्लिमों की जो जनसंख्या 5 फीसदी थी, वह 2011 की जनसंख्या के दौरान 25 फीसदी तक हो गई। ऐसे में आने वाले वक्त में घुसपैठ के प्रभाव से असम एक मुस्लिम बाहुल्य प्रदेश बन जाएगा, जहां पर बाहरी तत्वों का बड़ा दखल भी होगा। असम में घुसपैठ का मुद्दा चुनावी रैलियों का बड़ा विषय रहा है और बीजेपी एक लंबे वक्त से यह कहती रही है कि उसकी सरकार आने के बाद घुसपैठियों को असम से बाहर किया जाएगा।