Hindi News

indianarrative

Assembly Election 2021 Counting: ‘बंगाल में हो गया खेला’ हैट्रिक की तरफ बढ़ी TMC, 100 सीट के नीचे अटकी बीजेपी

Assembly Election Result 2021 (GFX Courtesy India Today)

पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वोटों की गिनती जारी है और रुझान आ रहे हैं। टीवी चैनलों के मुताबिक, 292 सीटों के रुझानों में बंगाल में टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह हैट्रिक जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। बंगाल में टीएमसी 200 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं असम में भाजपा तो केरल में लेफ्ट को बहुमत मिल गया है।

ताजा अपडेट-

पश्चिम बंगाल के रुझानों में टीएमसी की एक बार फिर से सरकार बनती दिख रही है। बंगाल की सभी 292 सीटों के रुझान आ गए हैं और इन रुझानों में ममता बनर्जी की टीएमसी को बंपर सीट मिली है। इंडिया टुडे के मुताबिक, टीएमसी 200 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं भाजपा की सीटों में गिरावट देखने को मिल रही है और वह सौ के आंकड़े से भी नीचे आ गई है। भाजपा 90 सीटों पर लीड कर रही है। अन्य के खाते में 2 सीटें हैं, जबकि लेफ्ट गठबंधन का खाता भी नहीं खुला। वहीं पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी पूरी तरह फंसती नजर आ रही हैं। भाजपा के शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से आगे चल रहे हैं।

 

 

-पश्चिम बंगाल के रुझानों में टीएमसी की एक बार फिर से सरकार बनती दिख रही है। रुझानों में ममता बनर्जी की टीएमसी को बंपर सीट मिली है। रुझानों के मुताबिक, टीएमसी 186 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं भाजपा की सीटों में गिरावट देखने को मिल रही है। भाजपा रुझानों में 100 सीटों पर आ गई है। फिलहाल, 290 सीटों के रुझान आ गए हैं।  नंदीग्राम की तरह ही पश्चिम बंगाल चुनाव मेंं टॉलीगंज सीट भी काफी अहम है। इस विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पीछे चल रहे हैं। शुरुआती दौर में वह आगे चल रहे थे, लेकिन फिलहाल वह पिछड़ रहे हैं।

केरल में पिनराई विजयन की आंधी

-केरल में पिनराई विजयन की LDF इतिहास रच सकती है। वह फिर से सरकार बना सकती है। शुरुआती रुझानों में LDF 91, UDF 46, NDA 2 सीटों पर आगे है। पिनराई विजयन अपनी सीट से भी आगे चल रहे हैं। अगर विजयन की पार्टी जीती तो 40 साल बाद ऐसा होगा कि वहां कोई पार्टी लगातार दो बार सत्ता में बनी रहे।

 

-केरल विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। फिलहाल, केरल की सभी 140 सीटों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों में एलडीएफ को बहुमत मिल गया है। केरल में एलडीएफ गठबंधन 94 सीटों पर आगे चल रहा है, वहीं यूडीएफ की 45 सीटों पर बढ़त है। अन्य के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है। यहां भाजपा का खाता भी नहीं खुला है।

-बंगाल विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में नंदीग्राम के महासंग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कीफी पिछड़ गईं हैं। भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी को काफी वोटों के अंतर से पछाड़ दिया है और अबतक के रुझानों में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने करीब 8106 वोटों की बढ़त बना ली है।

-एग्जिट पोल की तरह ही शुरुआती रुझानों में असम में फिर से भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। असम में वोटों की गिनती जारी है। असम के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। फिलहाल, रुझानों में भाजपा 68 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस भी 39 सीटों के साथ पीछा कर रही है। हालांकि, अन्य भी 3 सीट पर आगे दिख रहा है। अब तक 110 सीटों के रुझान आ गए हैं, जबकी कुल सीटों की संख्या 126 है।

-बंगाल विधानसभा चुनाव: नंदीग्राम के महासंग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अब तक के रुझानों में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने करीब 4551 वोटों की बढ़त बना ली है। ममता बनर्जी काफी पीछे दिख रही हैं।

-नंदीग्रम सीट पर शुभेंदु अधिकारी करीब 1500 मतों से आगे चल रहे हैं। अब तक सामने आए रुझानों में कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। टीएमसी ने 110 सीटो पर बढ़त बना ली है, वहीं बीजेपी 101 सीट पर आगे है, संयुक्त मोर्चा 6 सीटों पर आगे चल रहा है। कोलकाता पोर्ट में टीएमसी के उम्मीदवार और मंत्री फिरहाद हकीम 6000 से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं।

-नंदीग्राम सीट पर टीएमसी प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। क्या इस सीट का नतीजा बंगाल की सियासी भविष्य तय करेगा? नंदीग्राम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है, जहां एक अप्रैल को 88 फीसदी मतदान हुआ था। यहां पर टीएमसी प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं।

-सुबह 9 बजे तक बंगाल में 143 सीटों के रुझान आ गए हैं। टीएमसी अभी तक 79 और बीजेपी 64 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं पुडुचेरी में भी वोटों की गिनती जारी है। यहां अब तक 6 सीटों के रुझान आ गए हैं, जहां पांच सीटों पर भाजपा तो एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है।

-कोरोना काल में हुए सबसे बड़े चुनावी मुकाबलों के रुझान आने शुरू हो चुके हैं। बहुचर्चित नंदीग्राम सीट से सीएम ममता बनर्जी पीछे चल रही थीं लेकिन अब आगे हैं। बंगाल के साथ ही असम और और पुडुचेरी में भी बीजेपी आगे चल रही है। असम में 18 रुझानों में से बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 5 सीट पर आगे चल रही है।

पुड्डुचेरी में 6 सीटों पर बीजेपी और 2 सीटों पर कांग्रेस आगे है। कहने का मतलब यह है कि तीनों राज्यों में बीजेपी आगे बढ़ रही है। केरल में एलडीएफ 57 सीटों पर और यूडीएफ 40 सीटों पर आगे है। तमिलनाडु में डीएमके 5 सीटों पर आगे है।  हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। एक तरफ बंगाल में टीएमसी की प्रतिष्ठा दांव पर है और ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में वापसी की तैयारी में हैं तो बीजेपी पहली बार यहां सरकार बनाने की उम्मीद पाले हुए है।

29 अप्रैल को बंगाल में 8वें और आखिरी राउंड के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स में बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ा मुकाबला बताया गया था, जिसके बाद से नतीजों को लेकर रोमांच और बढ़ गया है। हालांकि असम में बीजेपी की सरकार एक बार फिर से बनने की बात कही गई है।