कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो गया है। चुनावों के दौरान आखिरी दिन तक राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी तकत झोंक दी। इससे पहले असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान खत्म हो चुका है। 2 मई को सभी पांच राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। दो मई को 2021 का सबसे बड़ा सियासी फैसला आने वाला है। ऐसे में आईए जानते हैं पांचों राज्यों के एग्जिट पोल के बारे में।
पंश्चिम बंगाल एग्जीट पोल
ABP-Cvoter
ABP-Cvoter के एक्जिट पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में टीएमसी जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है। इस एक्जिट पोल के अनुसार टीएमसी को 42.1 फीसदी यानी 152 से 164 सीट मिलने का अनुमान है। भाजपा को 39 फीसदी वोट के साथ 109 से 121 सीट मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 15.4 फीसदी वोट के साथ 14 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है।
प. बंगाल एक्जिट पोल एबीपी-सी वोटर
भाजपा गठबंधन – 109-121
टीएमसी गठबंधन- 152-164
लेफ्ट गठबंधन – 14-25
टीवी9 भारतवर्ष
भाजपा गठबंधन- 125-135
टीएमसी गठबंधन- 142-152
लेफ्ट गठबंधन – 16-26
रिपब्लिक-सीएनएक्स
भाजपा गठबंधन – 138-148
टीएमसी गठबंधन – 128-138
लेफ्ट गठबंधन – 11-21
इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया असम एक्जिट पोल
भाजपा 126 में से 75-85 सीट
कांग्रेस- 40-50
अन्य- 1- 4 सीटें
एबीपी-सी-वोटर पुडुचेरी एक्जिट पोल
पुडुचेरी की 30 सीटें
भाजपा गठबंधन- 19-23 सीटें
टकांग्रेस गठबंधन- 6-10 सीटें
अन्य- 1-2 सीटें
केरल का एग्जिट पोल
आजतक- एक्सिस माय इंडिया
एलडीएफ – 104-120
यूडीएफ – 20-36
आजतक-एक्सिस माय इंडिया तमिलनाडु एग्जिट पोल
डीएमके- 175-195
एडीएमके- 38-54
एएमएमके- 1-2
एमएनएम- 0-2 सीटें
(सभी अनुमान विभिन्न टीवी चैनलों पर दिखाए गए हैं। वास्तविक परिणाम 2 मई को आएंगे। एग्जिट पोल India Narrative Hindi का अभिमत नहीं है)