कोरोना संकट के बीच आज हुए चुनाव के फैसले का दिन है। आज जा 5 राज्यों की जनता आज प्रदेश के उम्दीवारों के भाग्य का फैसला सुनाएगी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच वोटों की गिनती शुरू हो गई है। नए नियमों और सख्त दिशानिर्देशों के बीच आज अब ईवीएम में वोटों की गिनती हो रही है। इस बीच आईए जानते हैं सभी राज्यों का कैसा है हाल।ट
बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। नंदीग्राम सीट पर सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से आगे चल रहे हैं लेकिन दोनों के बीच वोटों का अंतर कम हो गया है। अधिकारी चौथे राउंड की गिनती के बाद अब सिर्फ 4000 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं। एक वक्त यही बढ़त 9 हजार वोट तक पहुंच गई थी।
क्या कहते हैं चुनाव आयोग के आंकड़े?
चुनाव आयोग के अनुसार बंगाल में रुझानों में टीएमसी 87 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। दो सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वोट शेयर की बात करें तो चुनाव आयोग के मुताबिक टीएमसी को 50.25% और बीजेपी को 35.48% वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है।
तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुचेरी
असम में बीजेपी गठबंधन 66 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। दो सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं। केरल में लेफ्ट की बढ़त वोटों कि गिनती शुरू होने के साथ हो गयी थी जो अब भी बरकरार है। लेफ्ट गठबंधन 82 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं कांग्रेस गठबंधन 54 सीटों पर आगे चल रहा हैय़ वहीं बीजेपी सिर्फ तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
तमिलनाडु में बीजेपी गठबंधन 89, कांग्रेस गठबंधन 133 और अन्य सीटों पर आगे चल रही है। पुदुचेरी में बीजेपी गठबंधन 9 सीटों पर तो कांग्रेस गठबंधन पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।