देश के पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। पश्चिम बंगाल, असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल में कोरोना संकट काल के बीच विधानसभा चुनाव संपन्न हुए। अब रिज्लट की बारी है। इन सभी राज्यों की कुल 822 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद इसकी गणना रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इस दौरान कोरोना के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने के सख्त आदेश भी दिए जा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की 294 में से 292 सीटों के नतीजों का ऐलान रविवार को होगा। दो सीटों पर विपक्षी उम्मीदवारों के कोरोना से निधन होने के चलते 16 मई को इन सीटों पर वोटिंग होगी। राज्य के दो प्रमुख दल- बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। हालांकि, अब कोई भी पक्ष संख्या की भविष्यवाणी नहीं कर रहा है। वैसे आठ चरणों के चुनाव के दौरान बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करती रही थी, जबकि टीएमसी का दावा था कि एक बार फिर से ममता बनर्जी ही सरकार बनाएंगी।
Assam: Counting of votes for #AssemblyElections2021 to be held today. Visuals from outside a counting centre at Maniram Dewan Trade Centre in Guwahati. pic.twitter.com/J87eLC1JPi
— ANI (@ANI) May 2, 2021
हाल ही में सामने आए एग्जिट पोल्स पर अगर नजर डालें तो बंगाल में ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है तो वहीं केरल में एलडीएफ की सरकार बनती नजर आ रही हैं। इसके अलावा असम में एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को बढ़त है तो वहीं तमिलनाडु में डीएमके को बहुमत मिलता नजर आ रहा है हालांकि असली तस्वीर मतगणना के बाद ही साफ हो सकेगी।
पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 8 बजे शुरू होगी। 5 राज्यों में कुल 822 सीटों पर वोटों की गिनती होगी। इसमें बंगाल की 292 सीट, असम की 126 सीट, केरल की 140 सीट, तमिलनाडु की 234 सीट और पुडुचेरी की 30 सीट शामिल हैं।