Hindi News

indianarrative

श्रद्धांजलि: Atal Bihari Vajpayee ने कहा- मैं शादी के लिए तैयार हूं मगर दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए, जानें वो दिलचस्प किस्सा

photo courtesy google

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज तीसरी पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सदैव अटल स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्मृति स्थल पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अटल जी को याद किया। आपको बता दें कि 16 अगस्त, 2018 को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

आज अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बताएंगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि दहेज में पाकिस्तान चाहिए। 16 मार्च 1999 को भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को मधुर बनाने के लिए दोनों देशों के बीच बस सेवा शुरू हुई। अमृतसर-लाहौर बस सेवा शुरू करने के दौरान प्रधानमंत्री अटल बिहारी खुद बस में सवार हो कर लाहौर गए। वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान उन्होंने वहां के गवर्नर हाउस में जबरदस्त भाषण दिया। अटल जी के इसी भाषण के पश्चात एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से सवाल पूछा।

 
महिला पत्रकार ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से पूछा कि आपने अब तक शादी क्यों नहीं की। मैं आपसे शादी करना चाहती हूं। लेकिन मेरी एक शर्त है कि आप मुंह दिखाई में मुझे कश्मीर दे देंगे। महिला पत्रकार की बात को सुनकर अटल जी हंस पड़े और बोले। मैं शादी के लिए तैयार हूं लेकिन मुझे दहेज़ में पूरा पाकिस्तान चाहिए। अटल जी का अंदाज लोगों को काफी पसंद था।
 

वो खुद की भी बुराई करते थे। अटल बिहारी 1991 में विदिशा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने आए। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आप लोग मटका खरीदते हैं क्या…रैली में मौजूद लोगों ने कहा- हां…तब अटल ने पूछा मटका खरीदते समय क्या करते हो। रैली में मौजूद लोग बोले टोक-पीट कर देखते हैं कि मटका फूटा हो नहीं है। तब अटल जी ने कहा- वोट करने से पहले मटके की तरह मुझे भी ठोक-पीट लेना फिर वोट देना अगर सही नहीं लगूं तो वोट मत करना।