Hindi News

indianarrative

अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानियों की घुसपैठ, सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए

अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानियों की घुसपैठ, सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए

पाकिस्तान ने अब कश्मीर बॉर्डर के अलावा अटारी बॉर्डर से घुसपैठ का नया फ्रंट खोल दिया है। लेकिन बॉर्डर पर मौजूद बीएसएफ जवानों ने तुंरत सक्रिए होकर पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों की संख्या दो बताई जा रही है। घुसपैठिए आतंकियों के पास से दो एके 47 राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है। घुसपैठिए आतंकियों के पास से ड्रग्स भी मिली है। सुरक्षाबलों ने कहा है कि यह नार्को-टेररिज्म का मामला है। आतंकवादी भारत के शहरों में ड्रग्स बेचकर पैसा कमाते हैं और फिर उसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जाता है।

सुरक्षाबलों को आंशका है कि घुसपैठियों के मददगार अटारी के आस-पास हो सकते हैं। क्योंकि इस बॉर्डर से घुसपैठ करना आसान नहीं है, लेकिन घुसपैठ के बाद स्थानीय लोगों में घुलमिल जाना आसान है। इसीलिए सुरक्षाबलों ने स्थानीय स्तर पर सघन जांच अभियान भी शुरू कर दिया है।.