Hindi News

indianarrative

अतीक अहमद का अवैध रूप से बना आवास ध्वस्त किया गया

अतीक अहमद का अवैध रूप से बना आवास ध्वस्त किया गया

पूर्व सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पूर्व सांसद और माफिया सरगना अतीक अहमद के प्रयागराज के चकिया में स्थित आवास को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने ध्वस्त कर दिया। मंगलवार को विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी पीएसी, आरएएफ और फायर ब्रिगेड के साथ चकिया पहुंचे और अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की।

पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ल के अनुसार, "पूरा आवास अवैध रूप से निर्मित है, इसलिए पूरे आवास को गिराने की कार्रवाई की गई है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने चार माह पहले नोटिस दिया था। अतीक के आवास में दर्जनों कमरे बने होने की बात कही जा रही है।"

शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन और प्रयागराज प्राधिकरण के द्वारा अतीक अहमद की संपत्तियों को जब्त करने और ध्वस्त करने का काम लगातार जारी है। माफिया अतीक अहमद के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान उसके वकील और परिजन घर में मौजूद थे। अतीक इस समय अहमदाबाद जेल में बंद है, जबकि उसका छोटा भाई पूर्व विधायक अशरफ बरेली जेल में कैद है।

इससे पहले अतीक अहमद के झूंसी के कटका गांव स्थित कोल्ड स्टोर को भी पिछले दिनों ढहा दिया गया था। यह कार्रवाई दो-दिन तक चली थी। करीब 10 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाया गया कोल्ड स्टोर अवैध था। प्राधिकरण से इसका नक्शा पास नहीं करवाया गया था। यह अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम था। इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इससे पहले सिविल लाइंस के लूकरगंज में अतीक के कब्जे से करोड़ों रुपये की जमीन खाली कराई जा चुकी है।.