तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में टिकैत को कई चोट नहीं है उनपर यह हमला राजस्थान के अलवर में हुआ। इस हमले का आरोप उन्होंने बीजेपी पर लगाया है।
हमले का वीडियो राकेश टिकैत ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, ''राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड पर बीजेपी के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें.'' राकेश टिकैत ने कहा, ''गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया गया. बीजेपी के एक विधायक ने लोगों को भेजा था. हाथापाई की गई. हमारे समर्थकों के साथ मारपीट की गई. उन्हें चोटें आई है. हमारा आंदोलन रुकने वाला नहीं है.''
राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें pic.twitter.com/aBN9ej7AXS
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) April 2, 2021
कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को अलवर के हरसोली व बानसूर में आयोजित किसान रैली में हरसोली से बानसूर जाते समय राकेश टिकैट के काफिले पर ततारपुरा चोराहे के पास सेकड़ों लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद टिकैट के समर्थक वहीं धरने पर बैठ गए और हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। स्थानीय प्रशासन ने मोके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की।