Hindi News

indianarrative

Kisan Andolan Attack on Rakesh Tikait: राकेश टिकैत की गाड़ी फेंके गए पत्थर, बीजेपी पर हमले का आरोप

Attacked On Rakesh Tikait

तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई हिस्सों का दौरा कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में टिकैत को कई चोट नहीं है उनपर यह हमला राजस्थान के अलवर में हुआ। इस हमले का आरोप उन्होंने बीजेपी पर लगाया है।

हमले का वीडियो राकेश टिकैत ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, ''राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड पर बीजेपी के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किया गया, लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें.'' राकेश टिकैत ने कहा, ''गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया गया. बीजेपी के एक विधायक ने लोगों को भेजा था. हाथापाई की गई.  हमारे समर्थकों के साथ मारपीट की गई. उन्हें चोटें आई है. हमारा आंदोलन रुकने वाला नहीं है.''

कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को अलवर के हरसोली व बानसूर में आयोजित किसान रैली में हरसोली से बानसूर जाते समय राकेश टिकैट के काफिले पर ततारपुरा चोराहे के पास सेकड़ों लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद टिकैट के समर्थक वहीं धरने पर बैठ गए और हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। स्थानीय प्रशासन ने मोके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की।