Hindi News

indianarrative

W. Bengal Election: ‘क्लब हाउस चैट लीक’ मोदी की जीत पर प्रशांत किशोर के तर्क जगजाहिर, खून के आंसू रो रहे हैं लुटियंस पत्रकार, आप भी सुनें

West Bengal Assembly Election 2021 Prashant Kishore Audio Chat Link

बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर इस बात का दावा किया है कि क्लब हाउस की एक सार्वजनिक बातचीत में सीएम ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार ने इस बात को स्वीकार किया है कि टीएमसी के आंतरिक सर्वेक्षणों में भी बीजेपी जीत रही है। ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार ने इस बात को माना कि टीएमसी के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी है। दलित बीजेपी को वोट देंगे।

 

इस चौट में शामिल पत्रकार रोहिणी सिंह और साक्षी जोशी ने मोदी की जीत से बौखलाए नजर आ रहे हैं, वो कह रहे हैं कि अमित मालवीय ने बातचीत के सेलेक्टिड ऑडियो ही जारी किया है। हालांकि ऐसा नहीं है।  

 

लीट चैक को लेकर प्रशांत किशोर ने इसपर कहा कि, "मुझे इस बात की खुशी है कि बीजेपी के लोग अपने नेताओं के बयान से ज्यादा मेरी क्लब हाउस चैट को ज्यादा गंभीरता से ले रहे हैं। मेरी उनसे अपील है कि चैट के कुछ हिस्से को छोड़कर पूरी बातचीत को जारी करें। जो हिस्सा जारी किया गया है उसमें इस सवाल का जवाब दिया जा रहा था कि कैसे बीजेपी को 40% वोट मिल रहे हैं और कैसे ये सोच बन गई है कि बीजेपी जीत रही है।"

 

अमित मालवीय ने कहा कि जब टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार को इस बात का अहसास हुआ कि क्लब हाउस का रूम खुला हुआ था और उनकी बातों को सिर्फ कुछ जर्नलिस्ट ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में लोग भी सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही प्रशांत किशोर को इस बात का एहसास हुआ कि उनकी चैट सुनी जा रही है, ये पब्लिक डेमेन में जा चुकी है तह उन्होंने पूछा कि क्या यह खुला है।