Hindi News

indianarrative

खुशखबरी: अयोध्या में खुला रामलला का दरबार, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन कर रहे है हजारों श्रद्धालु

photo courtesy Google

कोरोना काल के बीच राम भक्तों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। अयोध्या में रामलला के दर्शनों के लिए कपाट आज खुल गए है। यहां श्रद्धालु कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंदिर में भगवान के दर्शन कर सकते है। भक्तों को डबल मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। पहले पांच लोगों के दर्शन के बाद ही अन्य पांच श्रद्धालुओं को परिसर में भेजा जाएगा। इस दौरान भक्तों से सैनिटाइजर, फेस मास्क और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की जाएगी।

दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अयोध्या के सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे। रामनवमी मेले से पहले ही ये प्रतिबंध लागू किया गया था। हर समय श्रद्धालुओं से गूंजने वाली भगवान राम की नगरी इन दिनों वीरान है। लेकिन कपाट खुलने के बाद अब अयोध्या में रौनक फिर से लौट आएगी। रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है उन जिलों को सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है। जिसके बाद अब दुकान, बाजार और मंदिरों के कपाट खोले गए है।

 

 

आपको बता दें कि मथुरा में बांके बिहारी मंदिर और श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन अब श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। कोरोना कर्फ्यू के कारण करीब 1 महीने से श्री कृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद थे। 51 दिन बाद यूपी के मिर्ज़ापुर में विन्ध्यवासिनी धाम आम भक्तों के लिए खोल दिया गया। हफ्ते में पांच दिन ही भक्तो को डबल मास्क लगाने के बाद मंदिर में जाने की अनुमति होगी। शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू के कारण दर्शन पूजन भी बंद रहेगा। वहीं मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर को भी आम दर्शनार्थियों के लिए बारह घंटे प्रतिदिन खोलने का निर्णय लिया है।