Hindi News

indianarrative

Azam Khan Health Update: आजम खान की तबीयत बेहद खराब, पत्नी तंजीम फातिमा ने किया खुलासा, कोरोना के बाद मुंह में अल्सर!

कोरोना से जंग जितने के बाद इस बिमारी से लड़ रहे आजम खान

सीतापुर जेल में बंद रामपुर से सांसद व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को जेल में कोरोना पॉजिटीव पाए जाने के बाद लखनऊ के मेदातां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर जांच में उनके फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस, कैविटी और चेस्ट इंफेक्शन पाया गया था। कोरोना की रिपोर्ट तो निगेटिव आ गई लेकिन उनकी स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। उनकी पत्नी तंजीन फातिमा ने उनके स्वास्थ्य को लेकर बताया है कि उनकी स्थिति बहुत खराब है।

तंजीन फातिमा ने बताया है कि आजम खान की स्थिति बहुत खराब है। कई बिमारियों और जेल में रहने के बाद वो कमजोर हो गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है। उनके मुंह में अल्सर हो गया है जिससे वे खाना नहीं खा पा रहे हैं। फेफड़ों में संक्रमण है और वे बहुत कमजोर हो गए हैं। बताते चलें कि, आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस नामक रोग की शिकायत पिछले दिनों मिली थी। साथ ही लंग्स में कैविटी भी पाई गई थी, जिसके चलते सपा नेता की बॉडी में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। 

उन्‍हें आईसीयू में क्रिटिकल केयर एवं नेफ्रोलॉजी टीम की निगरानी में रखा गया है। ताकि और अच्छे से उनका इलाज किया जा सके। पिछले महीने के अंत में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान कोरोना संक्रमित पाए गए थे, दोनों सीतापुर जेल में बंद थे। जिसके बादा दोनों को इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

बताते चलें कि अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई अन्य आरोपों के चलते आजम खान फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद है। उनकी पत्नी डॉ तंजीम फातिमा भी जेल में बंद थीं, लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हें जमानत मिल गई थी और वो अब जेल से बाहर हैं। लेकिन, आजम खान और अब्दुल्ला आजम का इंतजार लम्बा होता जा रहा है। आजम के ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, जबकि अब्दुल्ला के ऊपर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं। खबोंर की माने तो ज्यादातर मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, लेकिन अब भी कुछ मुकदमों में जमानत मिलनी बाकी है।