Hindi News

indianarrative

Azam Khan: काफी ऊपर-नीचे हो रही है आजम खां की तबीयत, फिर ICU में भर्ती, फेंफड़ों का इंफेक्शन बढ़ा

आजम खान की तबीयत फिर खराब

लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की तबीयत फिर गंभीर हो गई है, जिसके चलते उन्हें एक बार फिर से आईसीयू (ICU) में शिफ्ट करना पड़ा है। हालांकि, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर है। उन्हें डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है।

अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, आजम खान के फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी व चेस्ट इंफेक्शन पाए जाने के बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। आज भी उनको 3से 5लीटर ऑक्सिजन पर रखा गया है। उनको दोबारा वॉर्ड से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्हें यहां क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबीयत क्रिटिकल है लेकिन नियंत्रण में है।

कोविड होने के बाद 9मई को जेल से अस्पताल शिफ्ट किए गए थे

कोविड-19से संक्रमण होने के बाद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को 9मई को सीतापुर जेल से लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिन पहले मंगलवार को आजम खां को वॉर्ड में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया था पर तबीयत गंभीर होने पर उन्‍हें फिर से आईसीयू में भेजने की नौबत आ गई।

बता दें रामपुर सीट से सपा सांसद आजम खां और उनका बेटा अब्दुल्ला बीते 14 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। जमीन हथियाने, अतिक्रमण और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में फरवरी 2020 से ही जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं। उनकी पत्नी को दिसंबर 2020 में अदालत ने जमानत दे दी थी।