समाजवादी पार्टी के सांसद और उत्तर पर्देश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को कोरोना संक्रमित होने के बाद लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, सपा नेता की तबीयत एक बार फिर से खराब हो गई है। आजम खान के फेफड़ों में फाइब्रोसिस के चलते सोमवार को ऑक्सीजन का स्तर पहले से कुछ कम हो गया है। जिसके चलते ऑक्सीजन सपोर्ट 2 लीटर से बढ़ाकर पांच लीटर प्रति मिनट कर दिया गया है। हालांकि, फिलहाल उनकी सेहत नाजुक है लेकिन नियंत्रण में है।
मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान की तबीयत गंभीर है लेकिन नियंत्रण में है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमित आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला सीतापुर जेल में बंद थे, जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने नौ मई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था।
बताते चलें कि, जमीन हथियाने, अतिक्रमण और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से ही जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं। उनकी पत्नी को दिसंबर 2020 में अदालत ने जमानत दे दी थी।