Hindi News

indianarrative

Azam Khan Health Update: कोरोना से जंग कर रही हैं आजम खान की सांसें, हालत नाजुक, अगले कुछ घण्टे बेहद अहम

Azam khan oxygen requirement reduced condition stable

उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी हालात बिगड़ गई जिसके बाद उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आजम खान के लिए आने वाले 72 घंटे थोड़ा क्रिटिकल रहेंगे। अगर इसी घंटों के अंदर सुधार हो जाता है तो उनके लिए अच्छा रहेगा। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने वीडियो जारी करते हुए ये जानकारी दी।

यह भी पढ़े- Coronavirus se जंग में भारत जीत की ओर, यूपी-महाराष्ट्र से अच्छी खबर, इन राज्यों में हो रहा तेजी से सुधार

आजम खान और उनके बेटे को 9 मई को तबियत बिगड़ने के बाद सीतापुर जेल से मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया। उनकी स्थिति पर डॉक्टर्स लगातार नजर रख रहे हैं। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने कहा कि कल की तुलना में आज आजम खान की ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है। उनमें आज ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट कम हुई है। वो भोजन ले रहे हैं। हालत स्थिर है। इसके आगे डॉक्टर ने कहा कि अगले 72 घंटे अहम हैं। मेदांता की पूरी टीम उनका ध्यान रख रही है। वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आज़म के लिए डॉ राकेश कपूर ने बताया कि उनकी तबीयत काफी बेहतर है।

डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि उनके बाई लेटरल लंग्स में कोविड निमोनिया पाया गया था। दो दिन में जब उनकी सीवियरिटी और डिजीज बढ़ी तो उनकी ऑक्सिजन रिक्वायरमेंट भी बढ़ गई थी, जिसके कारण उनको कोविड वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा और डॉक्टर की कड़ी निगरानी में रखा गया है।

यह भी पढ़े- खुशखबरी, Corona पर शिकंजा कस रहा है India, नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट, यूपी-महाराष्ट्र सबसे ऊपर

बताते चलें कि, आजम खान की तबीयत बिगड़ने के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। बताया गया कि उन्हें 10 किलो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम कोरोना संक्रमित हैं। रविवार रात 9 बजे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। वहीं, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति में काफी सुधार है।