दिल्ली के मालवीय नगर में बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने खुदकुशी करने की कोशिश की है। उन्हें सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालात अभी नाजक बताई ता रही है। खबरों की माने तो बाबा ने बाबा ने गुरुवार देर रात नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि बाबा ने पहले खूब शराप पी, उसके बाद नींद की गोलियां खा लीं। नाजुक हालत में उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस का कहना है कि बाबा की सुसाइड की कोशिश की वजह अभी साफ नहीं है, मामले की जांच की जा रही है। यह घटना गुरुवार रात 10 साढ़े दस बजे के आस पास हुई। कांता प्रसाद की पत्नी बादामी देवी ने बताया कि जहां उन्होंने रेस्टोरेंट खोला था उस जगह का किराया 1 लाख रुपये थ। वहीं आमदनी सिर्फ 30 हज़ार रुपये ही थी। इसीलिए बाबा कुछ समय से परेशान चल रहे थे और उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की।
बताते चलें कि, कोरोना महामारी के दौरान कांता प्रसाद का रेस्टोरेंट फरवरी में बंद हो गया था। जिसकी वजह से एक बार फिर से कांता प्रसाद और उनकी पत्नी को उनके पुराने ढाबे पर वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। एक तरफ अक्टूबर महीने में उनके ढाबे पर खूब ग्राहक पहुंच रहे थे, तो वहीं अब फिर से उनका बिजनेस ठप पड़ा है। वहीं, जब उनको पब्लिसिटी मिलने लगी तो उन्होंने जमीन से ऊपर उठाने वाले यूट्यूबर गौरव वासन के ही खिलाफ आरोप लगाने शुरू कर दिया, जिसके बाद लोगों की नजर में बाबा की यह बात खटक गई।