Hindi News

indianarrative

Baba Ka Dhaba: रेस्तरां बंद होते ही कांता प्रसाद ने मारी पलटी, देखें यू-ट्यूबर गौरव वासन के बारे में ‘बाबा क्या बोला’

रेस्तरां बंद होते ही कांता प्रसाद ने मारी पलटी

दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित 'बाबा का ढाबा' नाम से चर्चित फूड स्टॉल ने जमकर सुर्खियां बटोरी। 'बाबा का ढाबा' की अर्श से फर्श की कहानी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद बाबा यानी कांत प्रसाद ने रेस्टोरेंट खोला, लेकिन घाटा होने पर उसे बंद करना पड़ा और वापस वहीं लौटना पड़ा जहां से सफर शुरु किया था। और अब उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वो यूट्यूबर गौरव वासन के साथ अपने विवाद पर माफी मांग मांगते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में कांता बोलते नजर आ रहे हैं कि, 'गौरव वासन, वो लड़का कभी चोर नहीं था और ना हमने कभी उसे चोर कहा है। बस हमसे एक चूक हुई है। हम इसके लिए क्षमा मांगते हैं और जनता-जनार्धन से कहते हैं कि अगर कोई गलती हो गई हो हमसे तो हमें माफ करना..इसके आगे हम आपके सामने कुछ नहीं कह सकते।'

 

बताते चलें कि, बाबा के ढाबा को इतनी ऊंचाई तक पहुंचाने में गौरव वासन का ही हाथ हैं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उलटा उन्हीं पर चोरी का इलजाम लग जाएगा। गौरव ने अक्टूबर 2020 में दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाला था। यह वीडियो काफी कम समय में बहुत लोकप्रिय हो गया था। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद बाबा का ढाबा पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई थी। कई लोगों ने कांता प्रसाद की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनकी मदद की थी।

 

लेकिन इसके बाद अचानक कांता प्रसाद ने गौरव वासन पर पैसों की थोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया था। लेकिन अब उन्होंने यूट्यूबर से हाथ जोड़ कर माफी मांगी है।