Hindi News

indianarrative

बिहार में उड़ीं कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां! अक्षरा सिंह के ठुमकों पर दनादन फायरिंग

photo courtesy abp news

बिहार में कोरोना से हाल बेहाल है। लेकिन नेता इनसे बेफ्रिक दिखाई दे रहे है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हाजीपुर के लालगंज में पूर्व बाहुबली विधायक मुन्ना शुक्ला अपने भतीजे के जनेऊ उपयनयन के मौके पर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए। दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन बाहुबली विधायक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। 23अप्रैल की रात इस कार्यक्रम में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को बुलाया गया और रात भर पार्टी की गई।

पार्टी में मुन्ना शुक्ला और उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला ने भी जमकर ठुमके लगाए। पार्टी में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी लेकिन जिला प्रशासन हाथ पर हाथ धरा बैठा था। हिंदी से लेकर कई भोजपुरी गाने बजे जहां लोग कोरोना को भूलकर मस्ती में झूमते नजर आए। इतना ही नहीं बाहुबली नेता के बॉडीगार्ड भी कुछ कम नहीं थे। वो भी पुलिस की वर्दी में कार्बाइन से फायरिंग करते नजर आए। इस पार्टी को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि ये पार्टी हाल ही में आयोजित की गई है,क्योंकि किसी के भी मन में कोरोना का डर नहीं था।

पार्टी में लोगों ने मास्क पहना नहीं था। अगर किसी ने मास्क पहना था, वो सिर्फ दिखाने के लिए। आपको बता दें कि 18 अप्रैल को बिहार सरकार ने  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। हर जिलाधिकारी को अधिकार दिया गया है कि वे किसी भी संभावित जगह पर भीड़ जुटने की आशंका होने पर धारा 144 लगा सकते है। पारिवारिक संस्कार आयोजन में अधिकतम 25 लोग और शादी में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकते हैं। किसी भी प्रकार के आवश्यक आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। लेकिन सामने आ रही ये तस्वीरें आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि बिहार में इन नियमों का कितना पालन हो रहा है।