Hindi News

indianarrative

Balakot: पाकिस्तानी डिप्लोमेट ने टीवी डिबेट में कबूला- बालाकोट में मारे गए थे 300 आतंकी

Balakot: पाकिस्तानी डिप्लोमेट ने टीवी डिबेट में कबूला- बालाकोट में मारे गए थे 300 आतंकी

पाकिस्तान के एक टेलीविजन के लाइव शो में पाकिस्तान के ही के पूर्व डिप्लोमेट ने कबूल किया है कि भारत के बालाकोट हमले में 300 लोग मारे गए थे। भारत ने यह कार्रवाई पुलवामा हमले के 12 दिन बाद की थी। पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक जफर हिलाली अक्सर भारतीय सेना का आलोचना और पाकिस्तानी फौज की तरफदारी करते नजर आते हैं, लेकिन टेलीविजन डिवेट के दौरान उन्होंने यह माना कि बालाकोट एयर स्ट्राइक में 300 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने झूठ बोला। पाकिस्तान आर्मी को जवाब देना चाहिए था। पाकिस्तान सरकार ने हिंदुस्तान से जंग छिड़ जाने के डर से बता छुपाई।

पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली ने एक न्यूज टीवी शो में स्वीकार किया कि 26 फरवरी 2019 को हुई बालाकोट एय़रस्ट्राइक में 300 आतंकी मारे गए थे। हिलाली अक्सर टीवी शो की बहस में हिस्सा लेते हैं और अक्सर पाकिस्तानी सेना का पक्ष लेते नजर आते हैं। भारतीय वायुसेना ने जब खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकाने पर हवाई हमला किया था, तब पाकिस्तान ने फजीहत से बचने के लिए उस जगह पर आतंकियों की किसी भी मौजूदगी से इनकार किया था। उसने हमले में किसी के मारे जाने की पुष्टि भी नहीं की थी।

भारत की ओर से यह एयर स्ट्राइक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद की गई थी। सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ही ली थी। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों की इस हरकत की कड़ी निंदा की थी।.