Hindi News

indianarrative

Bank Holidays: अगले महीने लगातार इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम

अगले महीने लगातार इतने दिन बंद रहेंगे बैं

अगर आपका बैंक से जरूरी कोई काम बचा हुआ है तो उसे फटाफट निपटा लें क्योंकि, अगले महीने में कई दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपके जरूरी ट्रांजेक्शन पर असर पड़ सकता है। या फिर कोई भी जरूरी काम है इन छुट्टियों को बीच तो इसे आप पहले ही निपटा लें। बताते चलें कि, हर महीने रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहता है।

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

5सितंबर, 2021: रविवार

8सितंबर, 2021: श्रीमंत शंकरदेव तिथि

9सितंबर, 2021: सुहाग का पर्व तीज

10सितंबर, 2021: गणेश चतुर्थी

 

11सितंबर, 2021: दूसरा शनिवार

12सितंबर, 2021: रविवार

17सितंबर, 2021: कर्मा पूजा।

19सितंबर, 2021: रविवार

20सितंबर, 2021: इंद्र जात्रा होने के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी

21सितंबर, 2021: नारायण गुरु समाधि दिवस

25सितंबर, 2021: चौथा शनिवार

26सितंबर, 2021: रविवार

सितंबर महीने में बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। आरबीआई द्वारा तय 8, 9, 10, 11, 17, 20 और 21 सितंबर की छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हैं। इस कारण समस्या न हो, इसलिए आप ये तारीखें नोट कर सकते हैं।