कोरोना की दूसरी लहर देश में तबाही मचा रही है। हर दिन हजारों लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं। इस मुश्किल हालात में भी बैंक खुले हैं और कर्मचारी सेवा में लगे हुए हैं। इसी बीच बैंक्स भी लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि ज्यादातर काम घर से या ऑनलाइन सर्विस (Online Banking) का इस्तेमाल कर के करें। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बताई गई छुट्टियों के मुताबिक, हर महीने की तरह, मई के शेष महीने के लिए कुछ स्पेशन अवसरों पर बैंक बंद (Bank Band) रहेंगे। इन छुट्टियों पर ग्राहकों के लिए बैंकिंग परिचालन पूरी तरह से बंद रहता है।
RBI की बेवसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List May 2021) के अनुसार, मई में कुल 12 बैंक बंद रहेंगे। इसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल है। हालांकि, कुछ छुट्टियां पहले ही बीत चुकी हैं। आठ छुट्टी अभी बाकी हैं यानी कि आने वाले दिनों में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि RBI की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां होती हैं जो स्थानीय राज्य स्तर पर ही प्रभावी होती हैं। यह छुट्टी सभी राज्यों में नहीं रहेगी क्योंकि कुछ त्योहार या उत्सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं।
यहां मई 2021 के महीने में बैंक हॉलिडे की डिटेल लिस्ट दी गई है
रमज़ान-ईद (ईद-उल-फ़ित्र) (शाल -1): 13 मई
भगवान श्री परशुराम जयंती / रामजन-ईद (ईद-यूआई-फ़ितरा) / बसवा जयंती / अक्षय तृतीया: 14 मई
बुद्ध पूर्णिमा: 26 मई
राज्य की घोषित छुट्टियों के अनुसार, इन छुट्टियों को कुछ भारतीय राज्यों में लिया जाएगा। हालांकि, Gazetted छुट्टियों के लिए, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
ऊपर दी गई बैंक छुट्टियों के अलावा, चौथे शनिवार 22 मई को बैंक बंद रहेंगे, साथ ही, बैंकों की चार रविवार की छुट्टियां मई के महीने में शेष हैं, जो 9, 16, 23 और 30 मई को पड़ेंगी।