Hindi News

indianarrative

बिहार: पटना में पुलिस की हो गई पिटाई, शादी में भीड़ हटाने पर हुआ हंगामा, बारातियों ने रायफल तक छीनी

पटना में पुलिस की हो गई पिटाई

बिहार में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। स्थिति इतनी खराब है कि लोग बिना इलाज के मर रहे हैं। ऐसे में राज्य में लॉकडाउन चल रहा है। 25 मई तक इस बंदी को बढ़ा दिया गया है। पर शादी-विवाह जारी है। और सामारोह में कोविड नॉर्म धड़ले से टूट रहे हैं। लोग जमकर शादियों में जा रहे हैं। ऐसी एक घटना पटना की है। बिहार की राजधानी पटना में एक शादी समारोह में 20 नहीं बल्कि 500 लोग इकट्ठे हो गए। जब पुलिस की टीम ने इन्हें वहां से हटाने की कोशिश की तो हमला ही बोल दिया गया।

रविवार को खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में एक एक शादी समारोह में नाच-गाने का पूरा इंतजाम किया गया था। गांव में आई एक बारात में नाच कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी। इसकी सूचना थाने को मिली तो पुलिस की एक टीम को मजमा हटाने के लिए भेजा गया। गांव में पहुंची पुलिस टीम को रात के अंधेरे में यहां आना काफी भारी पड़ा और पुलिस वाले मुश्किल से अपनी जान बचाकर भाग पाए। लोगों ने पुलिस को खदेड़ने के लिए रोड़े चलाने शुरू कर दिया और सिपाहियों से धक्‍कामुकी की। इस बीच एक सिपाही का सिर फट गया और लोगों ने उनकी रायफल छीन ली। घायल होमगार्ड जवान की पहचान बाल्मीकि प्रसाद यादव (57) के रूप में हुई है। उनकी सर्विस राइफल भी छीन ली गई। सिर और पैरों में चोट लगने के कारण बाल्मीकि को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

आपको बता दें कि बिहार में लॉकडाउन में होनेवाले शादी समारोहों में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं है। साथ ही आर्केस्ट्रा, डीजे या जुलूस की अनुमति भी नहीं है। वहीं संबंधित पुलिस स्टेशन को ऐसे आयोजनों के बारे में कम से कम तीन दिन पहले सूचित करने का नियम बनाया हुआ है। पुलिस के मुताबिक इस शादी समारोह में इन सारे नियमों को ताक पर रख दिया गया।