Hindi News

indianarrative

Batmalu Encounter: सीने पर गोली खाने के बाद भी नहीं रुके डिप्टी कमाण्डेंट राहुल, आतंकी को मार के ही लिया दम

Batmalu Encounter: सीने पर गोली खाने के बाद भी नहीं रुके डिप्टी कमाण्डेंट राहुल, आतंकी को मार के ही लिया दम

आतंकियों से मुठभेड़ हो या जंग का मैदान भारतीय सुरक्षा बलों के अफसर हमेशा आगे से लीड करते हैं। वो दुश्मन की गोली अपने सीने पर झेलकर अपनी टीम को न केवल कवर देते हैं बल्कि दुश्मन का खात्मा भी कर देते हैं। ऐसा ही कुछ आज बटमालू में हुआ।

बटमालू में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। सुरक्षाबलों की टीम तड़के 3 बजकर 15 मिनट पर उस घर पर पहुंची, जहां आतंकी छिपे थे। सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट राहुल माथुर ने देखा कि गेट बंद है। इसके बाद वह दीवार को पार करके खिड़की के रास्ते घर के अंदर घुस गए। राहुल माथुर और उनकी टीम घर की तलाशी ले रही थी, तभी एक आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी।

राहुल माथुर को ऊपरी सीने और पेट में गोली लगी और वह घायल हो गए। इसके बाद भी राहुल माथुर ने आतंकी का सामना किया और आतंकी को मार गिराया। आतंकी को मार गिराने से पहले घायल हुए तु राहुल माथुर को 92 बेस हॉस्पिटल पहुंचाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

राहुल माथुर की बहादुरी का जिक्र करते हुए सीआरपीएफ के डीजी एपी माहेश्वरी ने कहा कि उन्हें दो गोली लगी फिर भी उनके कदम रुके नहीं। उन्होंने आतंकी को मार गिरा कर ही दम लिया। इसके बाद कुछ देर के लिए ऑपरेशन रुका और सवेरा होते ही फिर शुरू हुआ। नतीजतन दो आतंकी और मारे गये। डिप्टी कमाण्डेंट राहुल माथुर की स्थिति स्थिर है। डॉक्टर्स उनके लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।

 .