Hindi News

indianarrative

नए साल से पहले किसानों को मिला पीएम मोदी का तोहफा

नए साल से पहले किसानों को मिला पीएम मोदी का तोहफा

पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से नए साल पर किसानों को तोहफा भेजा गया है। पीएम ने देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया है। पीएम ने शुक्रवार को योजना की सातवीं किस्त के तौर पर एक साथ नौ करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के खाते में 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भेजा। एक कार्यक्रम में पीएम ने बटन दबा कर इसका शुभारंभ किया।

इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, योजना के 9.04 करोड़<a href="https://hindi.indianarrative.com/india/khalistani-terrorist-gurjit-singh-nijjar-arrested-from-delhi-airport-and-kisan-protest-on-delhi-borders-22209.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer"> किसानों के बैंक खाते में दो घंटे के भीतर 18,058 करोड़ रुपये पहुंच जाएंगे।</a> उन्होंने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत 11 करोड़ 4 लाख किसानों का पंजीयन किया जा चुका है और इस योजना के तहत इससे पहले देश के 10 करोड़ 59 लाख किसानों को 96,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचाई गई है। पीएम किसान योजना का सालाना बजट लगभग 75,000 करोड़ रुपये है।.