पश्चिम बंगाल में चुनाव और चुनाव के बाद हिंसा का दौर जारी है। बीजीपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं में आए दिन मारपीट, बमबारी जैसी घटानाएं होती रहती हैं। अब हाई कोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच सीबीआई को सौंप दी है। साथ कलकत्ता हाई कोर्ट हिंसा की जांच के लिए एसआईटी के गठन का भी आदेश दिया है।
बता दें कि बंगाल की तृणमूल सरकार की ओर से हिंसा की घटनाओं की सीबीआई जांच का विरोध किया गया था। ऐसे में हाई कोर्ट का यह फैसला उसके लिए एक झटके की तरह है। अगर सीबीआई की जांच में सच सामने निकलकर आता है तो ये ममता बनर्जी सरकार के लिए बड़ा सेटबैक हो सकता है।