Hindi News

indianarrative

Bengal Chunav 2021 BJP Manifesto: बंगाल चुनाव के लिए जारी बीजेपी के संकल्प पत्र से फूले टीएमसी के हाथ पांव

बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी।

Bengal Chunav 2021 BJP Manifesto बंगाल चुनाव 2021 के लिए भाजपा का संकल्प पत्र ‘सोनार बांग्ला’ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया। इस मौके पर अमित शाह ने कहा, सोनार बांग्ला के हमारे स्वप्न पर आधारित है यह संकल्प पत्र। इसका मूल आधार सोनार बांग्ला की परिकल्पना है। यह कोई कोरी कल्पना नहीं है। बंगाल लंबे अरसे तक अध्यात्म, राजनीति, विज्ञान, शिक्षा, साहित्य से लेकर समाज सुधार तक देश को दिशा दिखाता था। गोपाल कृष्ण गोखले कहते थे कि जो बंगाल आज सोचता है, दुनिया 50 साल बाद सोचती है।

संकल्प पत्र हमारे लिए काफी अहम

भाजपा की सरकार बनने के बाद ही संकल्प पत्र पर सरकारें चलने लगीं। हमने संकल्प पत्र बनाने और उस पर अमल करने की प्रक्रिया पर गंभीरता से काम किया है। यह संकल्प है पार्टी का कि हम कैसे बंगाल को सोनार बांग्ला बनायेंगे। बंगाल की जनता की इच्छाओं को कैसे पूरा करेंगे। ये सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं। ये संकल्प है दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का। ये संकल्प है, उस पार्टी का, जिसने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी है।

11 हजार करोड़ का सोनार बांग्ला फंड

अमित शाह ने कहा कि 11 हजार करोड़ रुपये की सोनार बांग्ला फंड की शुरुआत करेंगे, जो बंगाल के साहित्य, कला, संस्कृति और सारी विधाओं को प्रमोट करने का काम करेगा।

निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेंगे

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की जनता से वादा किया है कि जैसे पहले कम्युनिस्ट और बाद में TMC ने जो सत्ता में आया है, उसने सत्ता में बने रहने के लिए चुनाव में हिंसा की। बीजेपी निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेगी और राजनीतिक हिंसा बंगाल में भूतकाल की बात हो जायेगी।

  • नोबेल पुरस्कार की तर्ज पर टैगोर पुरस्कार और ऑस्कर पुरस्कार की तर्ज पर सत्यजीत रे इंटरनेशनल अवॉर्ड की शुरुआत की जायेगी।
  • बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए CMO के अंतर्गत एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरुआत करेंगे, ताकि कोई भी नागरिक कम्प्लेन सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा पायेगा।
  • OBC आरक्षण की सूची में महिस्य, तेली और अन्य हिन्दू समुदाय जो रह गए हैं, उनको समाविष्ट करने का काम भी भाजपा की सरकार करेगी।
  • बंगाल की सभी बेटियों के लिए KG से PG तक की पढ़ाई नि:शुल्क होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था होगी। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यह वादा किया है।
  • उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरवन क्षेत्र में 3 नए AIIMS बनाने की बात भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कही।
  • कृषक सुरक्षा योजना के तहत हम हर भूमिहीन किसान को हर वर्ष 4,000 रुपये की सहायता दी जायेगी।
  • सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने के लिए भाजपा की सरकार बनने के बाद किसी को कोर्ट की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक DBT से 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिये जायेंगे।
  • हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6 हजार रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4 हजार रुपया जोड़कर दिया जाएगा। मत्स्य पालकों को हर वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे।
  • किसानों, मछुआरों को 3 लाख तक का दुर्घटना बीमा देगी सरकार
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए बटालियन का गठन करेगी भाजपा की सरकार
  • बंगाल में बीजेपी की सरकार बनते ही सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देंगे, बोले अमित साह
  • सीएए लागू करके शरणार्थियों को भारत की नागरिकता भाजपा की सरकार देगी
  • आयुष्मान भारत योजना का लाभ बंगाल के लोगों को भी मिलेगा। सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट में इसे पास किया जायेगा।
  • बंगाल के मछुआरों को हर साल 6 हजार रुपये बंगाल की भाजपा सरकार देगी
  • किसानों को हर साल 10 हजार रुपये भाजपा की सरकार देगी
  • सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देगी भाजपा सरकार