Hindi News

indianarrative

Bengal Election: वोटिंग के एक दिन पहले TMC दफ्तर में बम ब्लास्ट, आखिर ये माजरा क्या है?

Bengal Election 2021 blast at TMC office

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर राजनीतिक पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं, इस बीच पहले चरण के मतदान के ठीक एक दिन पहले टीएमसी दफ्तर में बम धमाका हुआ है जिससे हड़कंप मच गया है। कहा जा रहा है बांकुर के जॉयपुर इलाके में टीएमसी कार्यालय के भीतर धमाका हुआ है।

 

इस धमाके के बाद पार्टी ने आरोप लगाया है कि इसके पीछे कांग्रेस-लेफ्ट का हाथ है। इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। शुक्रवार को ही जिले में टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी की रैली थी। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो धमाके के बाद दो पक्षों के बीच झड़प भी शुरू हो गई। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल को तौनात किया गया है। धमाके की आवाज सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई। टीएमसी ने आरोप लगाया की लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के लोगों ने दफ्तर पर हमला किया है।ॉ

 

वहीं, धमाके के बाद बीजेपी ने टीएमसी पर ही बम बनाने के आरोप लगाया है। बीजेपी ने कहा कि टीएमसी के लोग दफ्तर के भीतर बम बना रहे थे। इसी दौरान यह धमाका हुआ। बताया गया कि धमाके के बाद दो पक्षों के लोगों में झड़प भी शुरू हो गई। इस दौरान तीन लोगों के घायल होने की खबर है। सुरक्षा के नजरिए से मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।