पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुईं है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कांथी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वो टीएमसी और मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला। पश्चिम बंगाल के कांथी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हुई। इस सभा में शिशिर अधिकारी भी शामिल हुए, जो हाल ही में बीजेपी में आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैली में कहा कि जो युवा पहली बार अपना वोट डाल रहे हैं, उनके लिए ये चुनाव काफी अहम है। बंगाल में अब असली परिवर्तन की जरूरत है, जो सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि दो मई को दीदी की विदाई तय है, ममता दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बहाने बना रही है।
रैली को संबोधित करते हुए मोदी पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी, आज बंगाल के लोग आपसे पूछ रहे हैं कि लोगों की अनाज किसने लूटा। पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आने पर दीदी सरकार द्वारे-द्वारे की बात करती है, यही खेला है। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल का बच्चा-बच्चा ममता दीदी का खेला समझ गया है और 2 मई को दीदी को द्वार दिखा जाएगा।
पीएम ने आगे कहा, बंगाल का किसान भूल नहीं सकता है कि कैसे दीदी ने निर्ममता दिखाई है। दीदी ने पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा। यह पैसा टीएमसी सरकार को किसानों तक नहीं पहुंचने देना था। ये पैसे दिल्ली से भारत सरकार किसानों के खातों में जमा करना चाहती थी, लेकिन दीदी किसानों से दुश्मनी लेकर बैठ गई। बंगाल के किसान मोदी के शब्द लिख कर रखें। दो मई को बीजेपी की सरकार बनेगी और किसानों के हक के तीन साल के पैसे उन खातों में जमा किया जाएगा।। हर किसान सरकार बनते ही बंगाल के हर किसान के खाते में पिछले तीन साल के पैसे दीदी ने नहीं देने दिया। वह देकर रूहूंगा। वादा पूरा कर रहूंगा।
पीएम मोदी ने कहा कि जब ज़रूरत होती है तो तब दीदी दिखती नहीं, जब चुनाव आता है तो कहती हैं- सरकार दुआरे-दुआरे! यही इनका खैला है। पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा, ये खैला समझ गया है। दीदी ओ दीदी… आपने खेल खेला। मैं सेवा करूंगा।