पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में ज्यादातर लोगों की नजरें पश्चिम बंगाल पर है। बंगाल में बीजेपी पिछले दस सालों से सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने की पूरी कोशिश कर रही है। पार्टी ने राज्य के चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों समेत दिग्गज नेताओं की पूरी फौज उतार दी है। बीजेपी की इस मेहनत का बंगाल में असर भी दिखाई देने लगा है। हालिया में आए कुछ सर्वे की माने तो ममता बनर्जी की सरकार जाती नजर आ रही है और बीजेपी की बंपर जीत होती नजर आ रही है।
जहां एक तरफ शुरुआत में कहा जा रहा था कि बीजेपी राज्य में टीएमसी से कम ही सीटों पर सिटम कर रह जाएगी और राज्य में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार बनेगी वहीं, अब बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है। दरअसल, जहां कहा जा रहा था कि बीजेपी 100 सीटों के अंदर सिमट कर रह जाएगी वहीं, अब हालिया कुछ सर्वे में बीजेपी-टीएमसी से आगे जाती नजर आ रही है। और सबसे बड़ी बात यह है कि ममता बनर्जी की पार्टी इस बार बहुमत से पीछे हो गई है। माना जा रहा है कि हाल के समय में आए कुछ सर्वे में संभवत पहली बार ऐसा है जब ममता बनर्जी की पार्टी को बहुमत से कम सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
PEOPLES PULSE ओपिनियन पोल
PEOPLES PULSE ओपिनियन पोल के परिणामों पर नजर डालें तो पश्चिम बंगाल में इस बार भारतीय जनता पार्टी बड़े मार्जिन से जीत प्राप्त कर सकती है और तृणमूल कांग्रेस तिहाई का आंकड़ा भी पार करती नजर नहीं आ रही है। PEOPLES PULSE के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 183 सीट TMC 85 और लेफ्ट मात्र 16 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी।
CNX ओपिनियन पोल
CNX ने बंगाल में तीन अपिनियन पोल किए हैं। एक 15 फरवरी को आया, दूसरा 8 मार्च और तीसरा 23 मार्च को आया। 23 मार्च को जारी आखिरी ओपिनियन पोल के आंकड़ों के अनुसार, किसी की स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है।
c- वोटर्स
c-वोटर्स जनवरी से लेकर अब तक चार बार ओपिनियन पोल कर चुका है। ताजे ओपिनियन पोल के अनुसार, राज्य में टीएमसी की सरकार बन रही है जबकि भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर सकती है।