Hindi News

indianarrative

Bengal VidhanSabha Chunav 2021: पादरी ने बीजेपी ज्वाइन कर लगाया ‘भारत माता की जय’ का नारा, मचा बवाल!

पादरी ने ज्वाइन की भाजपा। फाइल फोटो

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का रोमांच बढ़ता जा रहा है। टिकट पाने की जुगत में लगे नेता जोर शोर से पार्टी बदल रहे हैं। इस बीच कोलकाता के एक पादरी ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। रोडनी बॉरनियो पादरी का पद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। बॉरनियो की बंगाल में काफी प्रतिष्ठा है। 9 मार्च को वो बीजेपी में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वो बीजेपी का झंडा थामे दिखते हैं और भारत माता की जय का नारा लगाते नजर आ रहे हैं। 

बॉरनियो लोयोला हाई स्कूल के प्रिंसिपल का पद भी संभाल रहे थे। उन्हें आर्च डायोसिस कोलकाता ने निलंबित कर दिया है। आर्चबिशप थॉमस डि सूजा ने कहा, 'ये दुखद है। हमें बॉरनियो का पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने पादरी पद छोड़ने की बात कही थी। फादर बॉरनियो की गिनती चुनिंदा पादरियों में होती है। पांच वर्ष तक स्कूल के प्रधानाचार्य रहते हुए उन्होंने शानदार काम किया।'

बॉरनियो ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की। इस मौके पर उन्होंने कहा, 'मैंने चर्च और लोगों की सेवा 22 वर्ष तक की। अब मैं ये काम चर्च से बाहर रहकर करूंगा।' हांलाकि, बॉरनियो के इस फैसले से बंगाल के कैथोलिक्स को झटका लगा है।