Hindi News

indianarrative

Bengal Violence: मुश्किल में ममता, CBI ने विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में दर्ज किए 9 केस

Bengal Violence

बंगाल विधानसभा चुनाव और चुनाव के बाद हिंसा का सिलसिला जारी रहा। अब इसे लेकर सीबीआई ने ममता सरकार की हवा टाइट कर दी है। महिलाओं के खिलाफ अपराध  और हत्या के मामलों की जांच कर रही सीबीआई (CBI) की टीम अब एक्शन में आ गई है। अभी तक कुल 9 मामले दर्ज कर लिए गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि पूरी जांच की निगरानी अतिरिक्त निदेशक रैंक के एक अधिकारी द्वारा की जी रही है। प्रत्येक टीम में सात सदस्य हैं। जिनमें एक उप महानिरीक्षक और तीन पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट के पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा के दौरान महिलाओं के खिलाफ कथित अपराधों व हत्याओं की सीबीआई जांच के आदेश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू की है। सीबीआई ने चुनाव बाद हिंसा मामले की जांच का जिम्मा कोयला और पशु तस्करी अधिकारी अखिलेश सिंह को सौंपी है। अखिलेश सिंह अब स्पेशल क्राइम ब्रांच की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

आपको मालूम हो कि बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं को बीच कई बार मार-पीट, गोलिबारी जैसी घटना हुई है। सीबीआई की टीम कोलकाता पहुंचने के बाद मृत बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के परिवार के मुलाकात की थी। उनके परिवार के सदस्यों ने हत्या का आरोप लगाया था। उस मामले में भी सीबीआई ने केस दर्ज किया है।