Hindi News

indianarrative

बंगाल: ‘जय श्री राम’ का जयकार सुनकर आपा क्यों खो देती हैं ममता बनर्जी?

ममता बनर्जी

बंगाल में सियासी पार अपने चरम पर है। कुछ दिन पहले सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कोलकता के विक्टोरिया पैलेस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पीएम मोदी मुख्य अतिथी थे। सुबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। ममता बनर्जी जैसे ही मंच पर भाषण देने पहुंची भीड़ से जय श्री राम के जयकारे लगने लगे। ममता इससे भड़क गई और कुछ भी बोलने से मना कर दिया। ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक सरकारी प्रोग्राम है किसी पार्टी का नहीं। जब यह सब हो रहा था पीएम मोदी मंच पर ही मौजूद थे।

बीजेपी के नेता ममता बनर्जी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हैं। उनका कहना है कि ममता को राम के नाम से इतना नफरत क्यों है। वहीं टीएमसी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी  पोलराइजेशन की राजनीति कर रही है और वो बंगाल का चुनाव जीतने के लिए ये सब कर रहे हैं।

बीजेपी कई केंद्रीय स्तर के नेता बंगाल में डेरा डाले हुए हैं। पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा बंगाल में हैं। सियासत में हलचल मचाने अब पीएम मोदी दिल्ली से पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी आज हल्दिया कौ दौरा करेंगे। वहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पीएम की ये पहली चुनावी सभा होगी। इस जनसभा में 2 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान है।

पीएम मोदी बंगाल और देश को कई सौगात देने जा रहे हैं। पीएम ने ट्वीट कर कहा है, "मैं हल्दिया, पश्चिम बंगाल में रहूंगा। वहां बीपीसीएल की ओर से निर्मित एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित करूंगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत दोभी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन  सेक्शन को भी राष्ट्र को समर्पित करूंगा।" हल्दिया रिफाइनरी के अलावा पीएम मोदी दूसरी परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। 

 

पीएम का यह कार्यक्रम सरकारी है ऐसे में प्रोटोकॉल के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री को शामिल होना होता है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी के कार्यालय ने पीएमओ को बता दिया है कि वो इस सरकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी।

23 जनवरी को विक्टोरिया हॉल में जैसे ही ममता के बोलने की बारी आई। कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगा दिया। इससे ममता बनर्जी बेहद भड़क गईं और भाषण देने से ही इनकार कर दिया। ममता ने पीएम के सामने ही अपने गुस्से का इजहार कर दिया और कहा कि सरकारी कार्यक्रम में इस तरह बुलाकर बेइज्जती करना ठीक नहीं। इधर बीजेपी इसी जय श्रीराम के नारे पर खेल गई है। ममता बनर्जी तो उस दिन भड़क गईं लेकिन इसी नारे को बंगाल में बीजेपी ने हथियार बना लिया है। बीजेपी बार-बार सवाल पूछती है कि ममता दीदी को जय श्री राम के नारे से क्यों डर लगता है?