Hindi News

indianarrative

Bharat Bandh : जानिए 8 दिसंबर को क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

Bharat Bandh : जानिए 8 दिसंबर को क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

Bharat Bandh 2020 : तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच 8 दिसंबर दिन मंगलवार को <strong>भारत बंद</strong> का आह्वान किया गया है। 11 दिनों से दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में किसानों की ओर से Bharat Bandh का आह्वान किया गया है। जिसे कई राजनीतिक दलों ने भी अपना समर्थन दिया है। भारत बंद को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारी पुख्ता कर ली गई है। ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि <strong>भारत बंद के दिन क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा?</strong>

यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/shaheen-bagh-like-conspiracy-once-again-in-delhi-20571.html">किसान तो खेतों में है! दिल्ली में एक बार फिर ‘शाहीन बाग’ जैसी साजिश है क्या?</a>
<div class="dateholder MT10">
<p class="date">सरकार और किसान संगठनों के नेताओं के बीच 5 दौर की वार्ता हो चुकी है। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा, हमने अपनी चिंताओं से सरकार को अवगत कराया है। अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है, ऐसे में 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया गया है।</p>

</div>
किसान नेता बलदेव सिंह ने कहा, ये आंदोलन सिर्फ पंजाब और हरियाणा का नहीं है। इसमें सभी प्रदेशों के किसानों को हिस्सा लेना चाहिए। भारत बंद वाले दिन दुकान व कारोबर बंद रहेगा। पंजाब और हरियाणा में मंडी बंद रहेंगी। हालांकि आपातकालीन सेवाओं पर बंद का असर नहीं रहेगा। एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं को बंद से छूट दी गई है। <strong>शादी के कार्यक्रमों को भी बंद से छूट दी गई है। </strong>

किसान आंदोलन से जुड़े योगेंद्र यादव ने कहा, 8 दिसंबर को दिन पर भारत बंद रहेगा। दोपहर तीन बजे तक चक्का जाम रहेगा। 9 दिसंबर को एक बार फिर सरकार और किसान संगठनों के नेताओं के बीच वार्ता होनी है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दिन कोई नतीजा निकलेगा।.