Hindi News

indianarrative

बदलने लगी है भारतीय किसान यूनियन की हवा, यूपी पंचायत चुनाव में नहीं करेगी भाजपा का विरोध

Bhartiya Kisan Unions says not against BJP in UP Panchayat Elections

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लगातार देश के विभिन्न हिस्सों में पंचायतों का आयोजन कर रहे हैं। इन पंचायतों में वो पीएम मोदी का नाम लिए बिना उनपर हमले करते भी नजर आते हैं और भाजपा को सत्ता से बाहर करने की बात भी कहते हैं। यहां तक की हाल ही में बंगाल जाकर वहां के लोगों से भाजपा को वोट न देने की अपील भी की थी लेकिन अब यूपी में पंचायत के चुनाव से पहले भारतीय किसान यूनियन का रुख बदला हुआ नजर आ रहा है।

बीकेयू के महासचिव युधवीर सिंह ने सोमवार को एक बयान में कहा कि किसानों का संगठन 'बीजेपी के खिलाफ नहीं' है और उत्तर प्रदेश के लोग आगामी पंचायत चुनावों में किसी को भी चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. बता दें कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय किसान यूनियन कृषि कानूनों को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी का विरोध कर रही है और यूपी में कई महापंचायतें आयोजित की हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दौरान लोगों से बीजेपी का बहिष्कार करने के लिए कहा है।

उनके इस बयान के बाद जब भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत से सवाल किया गया है उन्होंने चुप्पी साध ली। राकेश टिकैत ने अपने दिए एक अखबार के बयान में कहा कि, भाजपा को समर्थन करने या न करने का सवाल कहां से उठता है। यह चुनाव को प्रत्याशी के व्यक्तित्व पर निर्भर करते हैं।