शुक्रवार की सुबह अयोध्या में एक बड़ा हादसा हो गया है। सरयू नदी में स्नान करने गए एक ही परिवार से 15 लोग तेज धारा में बगने लगे, किसी तरह एक छह साल की बच्ची समेत तीन लोग तैर कर किनारे निकल गए और तीन लोगों को बचाया जा चुका है। खबरों की माने तो पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोगों की तलाश अभी जारी है। इस घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और पीएसी के गोताखोर खोजबीन में जुटे हुए हैं। घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
एक ही परिवार के 12 लोग डूबे
यह हादसा गुप्तार घाट पर हुआ है, आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या घूमने आए एक ही परिवार के 12 लोग स्नान करते वक्त डूब गए। अधिकारियों की टीम बचाव कार्य में लगी है। कहा जा रहा है कि, स्नान के दौरान तेज धारा के कारण पहले दो लोग बहे। इसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में 12 लोग बह गए। लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दी।
3 लोगों ने तैर कर बचाई जान
आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या घूमने आए एक ही परिवार के 15 लोग स्नान कर रहे थे। जिसमें से 12 लोग डूब गए और 3 लोग तैरकर किसी तरह खुद को बचा लिया। फिलहाल आसपास के मल्लाहों और केवटों को लगाया गया है। एसएसपी सर्वेश पांडेय खुद नाव पर बैठकर मौके का मुआयना कर रहे हैं। वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर रही है।
NDRF को बुलाने की तैयारी
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच गया है। घाट किनारे बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं। गोताखोरों को तत्काल सरयू में उतारा गया। इसके साथ ही पीएसी के गोताखोरों को भी बुलाया गया है। NDRF को भी बुलाने की बात कही जा रही है। अभी तक किसी भी के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है।