बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे हैं। चारा घोटाले मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। अब अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी। सुनवाई के दौरान गवाह आरके दास ने लालू यादव को लेकर बड़े खुलासे किए। आरके दास ने बताया कि पूर्व पशुपालन निदेशक एसबी सिन्हा (अब मृत) के आवास से निकलते वक्त लालू प्रसाद के हाथ में रखा पॉलिथीन फट गया और रुपये जमीन पर गिर गये थे। श्री दास पटना के पशुपालन विभाग के सेवानिवृत्त प्रशासनिक पदाधिकारी हैं। बीएमपी सिंह ने बताया कि 80 पेज में आरके दास का बयान दर्ज है।
गवाह आरके दास ने अदालत को बताया कि एक बार वह पशुपालन के तत्कालीन निदेशक एसबी सिन्हा (अब मृत) के पटना स्थित आवास पर विभागीय कार्य के सिलसिले में मिलने गये थे। वहां उन्हें बताया गया कि कुछ महत्वपूर्ण लोगों से एसबी सिन्हा की मीटिंग हो रही है, इसलिए आप इंतजार करें। वह बाहर बैठ कर इंतजार करने लगे। थोड़ी बाद तत्कालीन सीएम लालू प्रसाद व विधायक आरके राणा एसबी सिन्हा के कमरे से निकले। लालू के हाथ में काला पॉलिथीन था, जिसमें रुपये जैसी कुछ चीज थी। अचानक पॉलिथीन फटने से उसमें रखी नोटों की गड्डी जमीन पर गिर गयी। विधायक आरके राणा ने जल्दी-जल्दी नोट को समेट कर पॉलिथीन में रखा और वे लोग वहां से चले गये।