शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बात केवल उद्धव तक ही सीमित नहीं है, उद्धव के बेटे और सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे की भी है। दोनों बाप-बेटों को जेल जाने की नौबत का सामना करना पड़ सकता है। एक खास बात और है वो यह कि जेल जाने की नौबत केवल शिवसेना के नेताओं पर ही नहीं बल्कि मराठा राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले के सामने भी आ सकती है।
अखबारों में छपी रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग को एक शिकायत मिली थी। जिसमें कहा गया था कि उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और सुप्रिया सुले ने संपत्तियों और लेन-देन के बारे में गलत जानकारी दी है। चुनाव आयोग को प्रारंभिक जांच में शिकायत गंभीर दिखी है। इसलिए शिकायत में लगे आरोपों की विस्तृत रिपोर्ट सीबीडीटी से मांगी गयी है।
अब अगर सीबीडीटी की जांच में भी उद्धव-आदित्य और सुप्रिया सुले के खिलाफ की गयी शिकायत सही पाई जाती है तो जुर्माना तो देना ही पड़ेगा साथ ही चुनाव आयोग से सही जानकारी छुपाने और असत्य शपथ पत्र देने के आरोप में जेल भी जाना पड़ सकता है।
उद्धव-आदित्य और सुप्रिया सुले के अलावा गुजरात के विधायक नाथाभाई ए पटेल के खिलाफ शिकायतों को चुनावी पैनल की प्रशासनिक समीक्षा पर आधारित जांच के लिए भेजा गया है। चुनाव आयोग गलत जानकारी देने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीबीडीटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। अगर नेताओं पर लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाते हैं तो रिप्रजेटेंशन ऑफ पीपुल एक्ट की धारा 125 ए के तहत सीबीडीटी में केस दर्ज किया जा सकता है। इस सेक्शन के तहत अधिकतम 6 महीने की जेल या जुर्माना या फिर दोनों का प्रावधान है।
.