Hindi News

indianarrative

RBI का ऐलान, 1 जनवरी से बदल जाएगा ATM और क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम, जान लें वरना होगा तगड़ा नुकसान

RBI का ऐलान, 1 जनवरी से बदल जाएगा ATM और क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम

आरबीआई ने नए टोकनाइजेशन के नियम जारी किए हैं। अब ग्राहक अपने कार्ड की डिटेल्स किसी थर्ड पार्टी ऐप से शेयर नहीं कर पाएंगे। पहले यूजर को ऐसा करना होता था जिससे उपका डेटा वेबसाइट्स या ऐप पर सेव होता था, जिसके चोरी होने का डर लगा रहता है। अब ये रुल हटा दिया गया है। अब ग्राहक चाहे तो अपने कार्ड का डिटेल नहीं देगा। 1 जनवरी से अब कौन से नए नियम होंगे लागू- आरबीआई (RBI) के नए नियमों के तहत 1 जनवरी, 2022 से कार्ड लेनदेन/पेमेंट में कार्ड जारीकर्ता बैंक या कार्ड नेटवर्क के अलावा कोई भी वास्तविक कार्ड डेटा स्टोरेज नहीं करेगा।

इसमें पहले से स्टोर ऐसे किसी भी डेटा को फिल्टर किया जाएगा। हालांकि, ट्रांजैक्शन ट्रैकिंग या सुलह मकसद के लिए, संस्थाएं सीमित डेटा स्टोर कर सकती हैं। वास्तविक कार्ड नंबर और कार्ड जारीकर्ता के नाम के आखिरी चार अंक तक के स्टोर की छूट होगी। नियमों को मानने की जिम्मेदारी कार्ड नेटवर्क की होगी। CoFT मोबाइल, लैपटॉप, डेक्सटॉप स्मार्ट वॉच आदि के जरिए किए गए पेमेंट पर भी नियम लागू होगा। टोकन सर्विस प्रोवाइडर की तरफ से जारी किए गए कार्ड के लिए ही टोकनाइजेशन की सुविधा की पेशकश की जाएगी।

बैंकों के एटीएम से तय फ्री लिमिट से ज्यादा बार पैसा निकालने पर 1 जनवरी 2022 से नया चार्ज देना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को अगले साल से एटीएम के जरिये तय फ्री मंथली लिमिट से ज्यादा बार कैश निकालने या दूसरे लेन-देन करने को लेकर फीस बढ़ाने की परमिशन दे दी है। इसके तहत बैंक कस्टमर अगर फ्री निकासी या दूसरी सुविधाओं की तय लिमिट से ज्यादा बार लेन-देन करते हैं, तो उन्हें हर ट्रांजेक्शन पर 21 रुपये देने होंगे जो अभी 20 रुपये है।