Hindi News

indianarrative

RSS का छोटा रिचार्ज हैं नीतीश कुमार बिहार विधानसभा ‘तांडव’ पर लालू का तीखा हमला

बिहार विधानसभा

बिहार विधानसभा कल जमकर बवाल हुआ। विपक्षी दल राजद के नेताओं और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हुई। इस दौर कई विधायकों को चोटें भी लगी। दरअसल विधायक विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को उनके कक्ष से बाहर निकलने से मना कर रहे थे। विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम दल के महागठबंधन के सदस्य बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 का विरोध कर रहे थे। उन्होंने इसे लेकर विधानसभा में हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही दिन में पांच बार स्थगित करनी पड़ी।

विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर विपक्षी दलों ने नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है। लालू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्हें आरएसएस को छोटा रिचार्ज बता दिया। आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, 'पूर्व मंत्री हमारी महिला विधायक अनिता देवी जी को निर्लज्ज नीतीश कैसे घसीटवा रहे है। इसी क्रम में साड़ी भी खुल जाती है। तुमने आज ये जो चिंगारियाँ भड़काई है कल यही चिंगारियाँ तुम्हारे काले काल के काले सुशासन को जला कर भस्म कर देंगी। बिहार हिसाब करेगा और जल्द। #नीतीशकुमार_शर्म_करो।'

 

बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए बिहार सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भी एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक विधायक को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, 'राजद विधायक को लोकतंत्र के मंदिर में सादे कपड़ों में मौजूद गुंडा सरकार के नरभक्षी शासकों के गुंडों ने इतना पीटा कि उन्हें स्ट्रेचर पर एम्बुलेंस में लेकर जाना पड़ा। वो कह रहे है कि ज़ालिम नीतीश जी हत्या करवा देंगे। वैसे भी CM को हत्या करने-कराने का पुराना अनुभव है।