Hindi News

indianarrative

Bihar Board 10th Result 2021: जारी हुआ बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, 484 नंबरों के साथ 3 छात्रों ने किया टॉप, यहां Direct Link से देंखे अपना परिणाम

Bihar Board 10th Result 2021 Updates

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in  पर भी चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि पिछले वर्ष (2020) कुल 80।59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। यानी इस बार करीब ढाई फीसदी कम छात्र पास हुए हैं।

Bihar Board 10th Result 2021 – Direct Link

शिक्षामंत्री ने रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है। रोहतास के संदीप ने बिहार बोर्ड 10वीं को परीक्षा में टॉप किया है। जमुई की पूजा भी संयुक्त टॉपर हैं। टॉप 10 स्टूडेंट्स में 101 छात्र शामिल हैं। जबकि 2020 में टॉप 10 में 41 छात्र शामिल थे।  इस वर्ष टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाले स्कूल सिमुलतला का रिजल्ट शानदार रहा है। सिमुलतला के 13 छात्र टॉप 10 में शामिल है।

इस वर्ष 78 फीसदी छात्र पास हुए हैं। नतीजों ( Bihar Board Matric Result 2021 ) की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की। कोरोना महामारी से पैदा हुए हालातों और राज्य सरकार की गाइडलाइंस के चलते परिणाम की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया। हालांकि वेबकास्टिंग के जरिए कार्यक्रम दिखाया गया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार मौजूद थे।

बिहार बोर्ड ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया था। एग्‍जाम में 50 प्रतिशत सवाल मल्टिपल च्वाइस थे। हालांकि इससे बोर्ड को जल्‍द कॉपियां चेक करने और समय से रिजल्‍ट जारी करने में भी सहायता मिली।