Hindi News

indianarrative

Bihar Board 10th Result 2021: कभी भी घोषित हो सकता है मैट्रिक रिजल्ट, यहां देंखे अपना परिणाम

Bihar Board 10th Result 2021

बिहार बोर्ड मैट्रिक (Class 10) रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, मैट्रिक रिजल्ट 2021 को जारी करने से पहले की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। मूल्यांकन और अंक फीड करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम टॉपर्स वैरिफिकेशन का था जो की पूरा कर लिया गया है। ऐसे में रिज्लट कभी भी आ सकता है। हालांकि रिलीज़ की अपेक्षित तारीख के बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं है। रिपोर्टों के अनुसार, रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2021) जारी होने में कुछ और दिनों की देरी होने की उम्मीद है। एक बार रिजल्ट (BSEB 10th Result 2021) जारी होने के बाद उम्मीदवार Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Bihar Board BSEB 10th Result 2021) चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र थे। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा कर लिया गया था। इससे पहले 26 मार्च को बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है। कोरोना काल में भी सबसे तेजी से परीक्षा प्रक्रिया पूरी करने और रिजल्ट घोषित करने के मामले में बिहार बोर्ड इतिहास रच चुका है। अगले एक सप्ताह के भीतर मैट्रिक रिजलट जारी होने के बाद बिहार बोर्ड के नाम सबसे जल्दी मैट्रिक रिल्जल्ट जारी करने का एक और रिकॉर्ड बन जाएगा।

यहां चेक करें अपना रिजल्ट: https://hindi.indianarrative.com/

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स को देखें तो वहां पांच अप्रैल यानी सोमवार को परीक्षा परिणाम जारी करने की बात की जा रही है। तिथि जो भी परीक्षार्थी की धड़कनें तेज हो गई हैं। वे परिणाम के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। यदि अपेक्षानुसार यह परिणाम जारी हो जाता है तो कोरोना जैसी विषम स्थिति में यह काम कर दिखाने वाला पहला शिक्षा बोर्ड होने का गौरव बिहार को हासिल हो जाएगा। क्याेंकि हाल में जिस तरह से देश के अन्य भागों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वैसे में सीबीएसई व अन्य बोर्ड को अपनी परीक्षाएं टालनी पड़ सकती हैं।