Hindi News

indianarrative

Bihar Board Result 2021 Live: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी, 78.04% स्टूडेंट पास, देखिए किसने किया टॉप

Bihar Board Result 2021

Bihar Board Result 2021 Live Updates: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज कक्षा 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसमें आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में सफलता का दर क्रमश: 77.97%, 91.48%और 76.28%रहा। कुल 13,40,267विद्यार्थियों में से 10,45,950विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए।

 

टॉपर्स की लिस्ट

साइंस – मधु कुमारी

कॉमर्स – सुगंधा कुमारी

आर्ट्स – मधु भारती और कैलाश कुमार

 

इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी

इस बार भी बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स हर संकाय में लड़कियों ने पहला स्थान हासिल किया है।

 

आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी अपना रिजल्ट मोबाइल पर एसएमएस के माध्य से भी चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एसएमएस पर प्राप्त करने के लिए छात्रों को बीएसईबी12ए (BSEB12A) लिखकर 56263 पर भेजना होगा। रोल नंबर के साथ विद्यार्थियों को आर्ट्स स्ट्रीम का कोड भी लगाना होगा।

इन वेबसाइट पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट

 

onlinebseb.in

biharboardonline.com

biharboardonline.bihar.gov.in

biharboard.online.in

biharboard.ac.in