Hindi News

indianarrative

बिहार: बच्चों में फैल रहा है कोरोना? दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में 4 बच्चों की मौत

बच्चों में फैल रहा है कोरोना

कोरोना की दूसरी लहर अभी गई नहीं है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा संक्रमित हो सकते हैं। इस बीच बिहार के दरभंगा में चिंता बढ़ाने वाली घटना घटी है। यहां दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पिछले 24 घंटे में चार बच्चों की मौत हो गई है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल के मुताबिक, बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उनमें कुछ निमोनिया जैसे लक्षण भी थे। बच्चों की हालत काफी गंभीर थी। अस्पताल के मुताबिक, चार में से एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जबकि बाकी तीनों कोविड नेगेटिव थे।

देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर ही चल रही है, जो अब कुछ हदतक काबू में आई है। लेकिन इस तरह अचानक 24 घंटे में चार बच्चों की मौत हो जाना चिंता बढ़ाने वाला है। चिंता इसलिए भी बढ़ती है क्योंकि एक्सपर्ट्स ने साफ चेतावनी दी थी कि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे अधिक खतरा बच्चों पर ही है।

अगर आंकड़ों की ओर देखें, तो बिहार में कोविड की दूसरी लहर का असर कुछ हदतक कम हुआ है। बीते दिन भी बिहार में डेढ़ हजार से कम केस दर्ज किए गए। अब राज्य 19 हजार से कम एक्टिव केस बचे हैं। बिहार में कोरोना के कारण 5 हजार से अधिक मौत दर्ज की गई हैं। बीते दिनों बिहार के अलग-अलग हिस्सों से अस्पतालों का बुरा हाल राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा था।