Hindi News

indianarrative

नहीं रहे Cycle Girl ज्योति के पिता, हार्ट अटैक से हुई मौत, पिछले Lockdown में साइकिल पर लाई थी गुड़गांव से दरभंगा

Cycle Girl Jyoti Paswan

साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर बिहार की ज्योति पासवान के पिता की मौत हो गई है। फिलहाल शुरुआती जानकारी के अनुसार ज्योति के पिता की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली गांव की 13 साल की ज्योति पिछले साल लॉकडाउन के दौरान अपने पिता मोहन पासवान को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से 8 दिन का सफर तय कर के दरंभगा पहुंचकर सुर्खियों में आई थीं।

अपने बीमार पिता को 1200 किलोमीटर साइकिल पर पीछे बिठा कर अपने गांव पहुंची थी ज्योति। बता दें कि जोति ने इस दौरान आठ दिन तक लगातार साइकिल चलाई। साइकिल गर्ल के नाम से मशहूर ज्योति को देश विदेश में काफी सराहना मिली थी, उनके पिता के असामयिक मृत्यु से गांव मे चारो तरफ मातम पसरा है।

खबरों की माने तो ज्योति के पिता मोहन पासवान के चाचा की मौत लगभग 10 दिन पहले हुई थी। उनके श्राद्ध कार्यक्रम की तैयारी को लेकर वे लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसके बाद वे जैसे ही खड़े हुए तो नीचे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। पिता की मौत के बाद ज्योति के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

दिल्ली एनसीआर में मोहन पासवान ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। 2020 जनवरी में उनका एक्सीडेंट हो गया था इसी के बाद ज्योति उनके पास चली गई थी। तभी मार्च में कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था जिसके बाद ज्योति अपने पिता के साथ गुड़गांव में ही फंस गई। इसके बाद ज्योति ने 400 रुपये में एक साइकिल खरीदी और पिछे अपने पिता को बैठाकर दरभंगा पहुंची थी। उसके इस बहादुरी भरे काम के बाद देशभर में साइकिल गर्ल के नाम से पहचाना जाने लगा।